थाना खाचरोद पुलिस ने किया क्षेत्र में हुई चोरियो का खुलासा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव व एसडीओपी श्रीमति पुष्पा प्रजापती के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरोद श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह परिहार के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी की वारदात के आरोपीयो एवं चोरी गये मश्रुका की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई।
टीम के लगातार प्रयास से चार संदिग्ध निवासीगण खामरिया से पुछताछ की गई जिन्होने दिनांक 24.08.2023 की रात को छोटा चिरोला के महेश पाटीदार के खेत पर बने कुए से साथीयो के साथ मिलकर एक पानी की मोटर एवं करीबन 50 फीट केबल चोरी करना बताया एवं अन्य तीन संदिग्ध निवासीगण खामरिया से पुछताछ की गई जिन्होने दिनांक 07.08.23 की रात को ग्राम छोटा चिरोला के जगदीश पाटीदार के खेत से होल की मोटर एवं करीबन 400 फूट केबल अपने साथीयो के साथ मिलकर चोरी करना बताया जो मश्रुका खाचरोद के अपराध क्रमांक 372/2023 धारा 379 भादवि एवं 450/2023 धारा 379 भादवि मे चोरी गया होने से आरोपीयो से 2 कुएं की पानी की मोटरे एवं करीबन 50 फूट केबल एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसायकल किमती करीबन 60000 रुपये का जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । जिनसे प्रकरण मे फरार आरोपीयो एवं चोरी गई केबल के बारे मे एवं थाना क्षेत्र के अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे चोरी गये मश्रुका के बारे मे जा रही है।उक्त आरोपियों से अन्य अपराधो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खाचरोद श्री नरेन्द्र बहादुरसिंह परिहार उनि नानकराम पटेल, सउनि अरविन्द गणावा प्रआर 789 गोपाल चावला प्रआर 827 गजेन्द्र यादव, प्रआर 1330 समरथ बलसोरा, आर 921 कृष्णा बैरागी आरक्षक 1572 मुकेश गोयल, आर 1408 विशाल मेवाडा, आर 479 दिलीप राणा, आर 1661 प्रफुल्ल राठोर आर 859 वर्षासिंह की अहम भुमिका रही ।