उज्जैन / हमारी भाजपा की केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों ने हर वर्ग के लिए बहुत काम किया है अब चुनाव आए हैं हमें सिर्फ इन कामों को बताना है और यह काम आप लोगों को हर मतदान केंद्र पर जाकर करना होगा तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी और इसके लिए हमें अब पूरी तरह चुनावी मोड में काम करना होगा ।
यह बात आज भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर परिचयात्मक बैठक में चुनाव की दृष्टि से भाजपा के नवनियुक्त संभागीय प्रभारी गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री जीतू वाघानी ने कही । आपने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हर वर्ग महिला, किसान, गरीब, नौकरी पेशा सभी के लिए कुछ न कुछ काम किया है और खास तौर से महिलाओं के लिए तो लाडली लक्ष्मी लाडली बहना और तमाम तरह की योजनाएं शुरू की है जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण का काम यदि किसी सरकार ने किया है तो वह सिर्फ भाजपा की सरकार है । वही आवास योजना हो या आयुष्मान योजना हो या फिर किसान सम्मान निधि हर तरफ सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है इन कामों के आधार पर आप सभी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र स्तर तक जाना होगा और इन लाभार्थियों के साथ मिलकर बताना होगा कि यह काम बीजेपी की सरकार ने किया है । वह सब लोग भी चाहते हैं कि कोई हमारे पास आए और हमारा हाल जाने आप सब लोग यदि घर-घर जाएंगे और बात करेंगे तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश और केंद्र दोनों स्थानों पर बनेगी । इसके पूर्व संगठन संभागीय प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने संबोधित करते हुए कहा की अब हम सभी सिर्फ चुनावी मोड में काम करेंगे क्योंकि चुनाव के दौरान कभी भी आपको बुलावा आ सकता है और संगठन जो बताएं उस कार्य को तत्काल प्रभाव से करना होगा तभी हमारी जीत सुनिश्चित हो पाएगी । नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बैठक में दोनों प्रभारी को संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्य और आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्य की योजना की जानकारी दी ।बैठक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ.चिंतामणि मालवीय एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी संबोधित किया । इस दौरान जिला प्रभारी सुरेश आर्य, प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, रमेश चंद्र शर्मा, तेज बहादुर सिंह चौहान,निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, इकबाल सिंह गांधी,किशोर खंडेलवाल, सोनू गहलोत, रूप पमनानी, ओम जैन, विनोद शर्मा,विशाल राजोरिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया व आभार धनंजय शर्मा ने माना ।