उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उज्जैन शहर के 22 वार्डों की भजन मण्डलियों को उपयोगी वाद्य यंत्री जैसे ढोलक, मंजीरे, ढपली आदि वाद्य यंत्र इस्कॉन मन्दिर के सभागार में वितरित किये। इसी तरह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की भजन मण्डलियों को भी प्रोत्साहन एवं संवर्धन के लिये उपयोगी वाद्य यंत्र आगामी दिनों में वितरित किये जायेंगे।
वाद्य यंत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री परेश कुलकर्णी, श्री विजय चौधरी, श्री राजकुमार बंशीवाल, श्री पर्वत सिंह जाट, संस्था के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा, श्री कपिल यार्दे, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री नन्दलाल जाटवा, पार्षद श्री जितेन्द्र कुवाल एवं श्री कैलाश प्रजापत, श्री धर्मेन्द्र वर्मा, श्री संतोष पोरवाल, श्री आनन्द खिची आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कृष्ण भजनोत्सव में त्रिनेत्रा सांस्कृतिक संस्था की डायरेक्टर श्रीमती मयू सक्सेना के मार्गदर्शन में कृष्ण भजन पर आधारित बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।