उज्जैन: आगामी 25 सितम्बर को डोल ग्यारस पर शहर में निकलने वाले फूल डोल चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किशनपुरा बालाजी मंदिर से फूल डोल चल समारोह मार्ग का निरीक्षण प्रारंभ करते हुए देसाई नगर, घास मंडी, तीन बत्ती चौराह, संत बालीनाथ प्रतिमा, टॉवर चौराह, चामुण्डा माता, दौलतगंज नई सड़क, खजूरवाली मस्जिद, गणेश चौक, ईमली चौराहा तक सम्पूर्ण मार्ग की व्यवस्थाएं देखी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि फूल डोल चल समारोह सम्पूण मार्ग पर सड़क पेचवर्क कार्य, नालियां कव्हर्ड किये जाना, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था के साथ ही निगम द्वारा की जाने वाली अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री हेमन्त गेहलोत, पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र तिलकर, समाज सेवी श्री दीपक मेहरे, श्री सुरेन्द्र मरमट, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, झोनल अधिकारीगण, उपयंत्रीगण, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी सहित बैरवा समाज के प्रतिनिधिगण सम्मिलित रहे।