प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को थाना महिदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 18 माह से था फरार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने एवं स्थाई/गिरफ्तारी/फरारी वारंटियों की धड़पकड़ हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 27.05.2022 को सत्यनासण मंदिर के पास सब्जी मंडी के पीछे महिदपुर में पार्टी में सिगरेट देने से मना करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा यायल इरशाद उर्फ भैय्या एवं अन्नु उर्फ अलिस को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिस पर से अप.क्र. 214/2022 धारा 307, 323, 294, 506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना दिनांक 27.05.2022 से फरार होने से पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगद ईनाम की उदघोषणा की गई। प्रकरण में आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव, एसडीओपी महिदपुर श्री सुनील कुमार वड़कड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. राजवीर सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रवाना होकर बारा पत्थर पुलिया से प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी निवासी जुराली कॉलोनी भीमपुरा रोड़ थाना महदिपुर को गिरफ्तार किया व आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया आज दिनांक 15.09.2023 को उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय महिदपुर में पेश किया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री राजवीर सिंह गुर्जर, उनि सुरेन्द्र सिंह भरवात, सउनि शांतिलाल भण्डरी, प्र.आर.107 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्र. आर. 1251 भारतसिंह, आर. 1435 राघव सिंह, आर. 1533 वीर सिंह यादव, आर.952 आदिराम, आर. 770 मिथुन आर. 290 अखिलेश, आर. 1864 मोहर सिंह, आर. 1662 प्रवीण सिंह, की मुख्य भूमिका रही।