04 अक्टूबर तक वाच टावर का कार्य पूर्ण करें, अन्यथा दो वेतनवृद्धि रूकेगी: आयुक्त

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने नगर निगम प्रोजेक्ट सेल की नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रचलित एवं प्रस्तावित विभिन्न निर्माण कार्यो की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रचलित कार्यो को अबिलम्व पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में वैदिक वाच टावर निर्माण के सम्बंध में सम्बंधित यंत्री श्री हर्ष जैन से जानकारी प्राप्त की गई। श्री जैन ने बताया कि टावर के ऊपरी भाग में अन्तिम स्तर का कार्य और रंग रोगन होना और शेष है, साथ ही एक दो दिन में घड़ी भी आजाएगी। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि हर हालत में समस्त कार्य 4 अक्टूबर तक पूर्ण कराएं अन्यथा दो वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही होगी।
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो विशेष कर विभिन्न स्थानों पर ग्रीन वर्टीकल वाल स्थापित करने संबंधि कार्य, विभिन्न क्षैत्रों में फुुटपाथ निर्माण कार्य, इंजीनियरिंग कालेज से पाईप फेक्ट्री तक सायकल ट्रेक निर्माण इत्यादि के सम्बंध में भी समीक्षात्मक जानकारी चाही गई।
फुटपाथ निर्माण और सायकल ट्रेक कार्य के कार्य आदेश हो जाने के बाद अब कार्य तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए। ग्रीन वर्टीकल वाल इत्यादि की जानकारी से सन्तुष्ट ना होने पर कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये।
नगर वन के विषय में निर्देशित किया गया कि प्रचलित कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करा कर लोकर्पण हेतु तैयारी करें।
बारिश के पश्चात अब सड़कों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें और कायाकल्प सम्बंधी कार्यो को गति देते हुए डामरीकरण, सड़क मरम्मत इत्यादि अबिलम्ब सुनिश्चित करें।
गुणवत्ताहीन खराब सड़क निर्माण, डामरीकरण होने की स्थिति में सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। निर्माण ठेकेदार के साथ ही सम्बंधित यंत्री भी जिम्मेदार होंगे और जिम्मेदारों पर एफआईआर होगी, लिहाजा गुणवत्ता से किसी तरह का समझोता ना करते हुए बेहतर कार्य कराए जाना सुनिश्चित करें।
विशेष रूप से यह देखें कि जो निर्माण और विकास कार्य समयावधि की दृष्टि से अन्तिम पड़ाव पर हैं उन्हें अतिरिक्त संसाधन लगा कर 10 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण कराएं। इसी प्रकार जो कार्य निविदा प्रक्रिया में है उनमें निविदा ओपन करने के पश्चात् उसे 05 दिवस में दर स्वीकृति सहित कार्य आदेश जारी किये जाने की कार्यवाही करें।
समग्र रूप से समस्त प्रचलित कार्यो के सम्बंध समस्त सम्बंधित अधिकारीयों को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी अपने से सम्बंधित प्रोजेक्ट के लिये पूर्णतः उत्तरादायी है। आप आपस में तालमेल करते हुए तथा विभिन्न ठेकेदारों और विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को हर प्रकार की कठिनाईयों से बचा कर अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो सके।
बैठक में अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया, श्री एन.के. भास्कर सहित यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।