मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के विद्यालय/महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उज्जैन । गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जिले के समस्त विद्यालय/महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधान सभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए निरंतर स्वीप गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। जिले के विद्यालय/महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में आज विद्यालय/महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शासकीस स्नाकोत्तर महाविद्यालय बडनगर, शासकीय महाविद्यालय माकडोन, शासकीय महाविद्यालय तराना, शासकीय महाविद्यालय उन्हेल एवं जिले के समस्त विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण जिले में 3000 स्लोगन विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये जिनका संग्रहण कर बुकलेट तैयार की जा रही है। जिला नोडल अधिकारी मृणाल मीना द्वारा जानकारी दी गई।