उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में गुजराती सूर्यवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दूल्हे सिंह सूर्यवंशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अखिल भरतीय ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक श्री मति माया राजेश त्रिवेदी जो कि कांग्रेस नेत्री व पार्षद है के मुख्य आतिथ्य में, उज्जैन में आयोजित की गई जिसमें देश भर के 16 राज्यो से ब्राह्मण प्रतिनिधयियो ने हिस्सा लिया था, इस बैठक का मुख्य एजेंडा एट्रो सिटी एक्ट को हटाना ओर आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करना था, जिसका समाचार एक दिन पूर्व अखबारों में भी छापा गया, एट्रो सिटी एक्ट बाबा साहब द्वारा दलितों के उत्थान के लिए बनाया गया है ।
हजारों वर्षों से दलितों पर अत्याचार होते हैं उनका हर तरह से शोषण किया जाता है एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण ही हमारे लिए संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है उसको भी हटाना चाहते हैं
पिछले दिनों ही अखिल भारतीय ब्राह्मण फेडरेशन बैठक में कांग्रेस पार्टी की एक जिम्मेदार पदाधिकारी अपने मुख्य आतिथ्य में एट्रोसिटी एक्ट हटाने की मांग करती है मैं उनकी पार्टी के नेता श्री कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहता हूं की क्या आपका भी यही स्टैंड है और अगर नहीं तो क्या आप ऐसे नेताओं के इस आचरण पर कोई कार्यवाही करेंगे ।
उज्जैन में दलित समाज भी एक वोट बैंक है तो क्या नेताओं को चुनाव के समय पर केवल सामान्य जाति के वोटो से ही अपनी जीत नजर आ रही है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं
किसी भी राजनीतिक दल को ऐसी संकीर्ण विचारधारा वाले लोगों को जनप्रतिनिधि बनने का मौका नहीं देना चाहिए क्योंकि इनकी मानसिकता दलित विरोधी है अगर ऐसी मानसिकता वाले लोग जिम्मेदार पदों पर पहुंचेंगे तो इनसे दलित समाज न्याय की उम्मीद कर ही नहीं सकता है ।
कांग्रेस पार्टी को अपना स्टैंड इस विषय पर क्लियर करना चाहिए अन्यथा पूरे प्रदेश में हम आंदोलन करेंगे ।
पत्रकार वार्ता में सोनू मालवीय, राम सोलंकी भी उपस्थित रहे!