राज्य स्तरीय उत्कृष्ट आयुर्वेद चिकित्सक सम्मान डॉ. वंदना सराफ को

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में कायचिकित्सा विभाग (मेडिसिन विभाग) कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वंदना सराफ को भोपाल में पं. उद्धव दास मेहता राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है। भोपाल में पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. वंदना सराफ को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है। डॉ. वंदना सराफ शासकीय धन्वंतरि महाविद्यालय में काय चिकित्सा विभाग में थायराइड रोग की विशेष ओपीडी संचालित कर रही हैं, जिसमें आयुर्वेद विद्या से अनेकानेक थायराइड रोगियों को रोग मुक्त किया गया है। अत: इस उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. वंदना सराफ को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान प्राप्त हुआ है। जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।