उज्जैन, दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के आदेशनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम कनपुरिया उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार कौल और निरीक्षक थाना प्रभारी यातायत श्री दिलीप सिंह परिहार ने यातायात बल एवं परिवहन विभाग के उप निरीक्षक श्री विक्रम सिंह ठाकुर के साथ हरीफाटक चौराहा उज्जैन में बिना नंबर के वाहनों एवं बिना अनुमति के संचालित हूटर सायरन की चेकिंग की । चेकिंग के दौरान 10 वाहन बिना अनुमति के हूटर लगाए हुए पाए गए एवं 61 वाहन बिना नंबर प्लेट व विधिवत नंबर प्लेट नहीं पाए गए । इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 60500 रुपए समन शुल्क किया गया।