भाजपा का हर कार्यकर्ता लड़ेगा उत्तर विधानसभा का चुनाव – अनिल जैन कालूहेड़ा

उज्जैन / उज्जैन उत्तर का विधानसभा चुनाव में नहीं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लड़ेगा यह भारतीय जनता पार्टी में ही होता है कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी में अनेक पदों से नवाजा और अब विधानसभा चुनाव में मौका दे रही है मैं शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा ।

यह बात बीजेपी लोक शक्ति कार्यालय पर उज्जैन उत्तर का प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा स्वागत के प्रति उत्तर अनिल जैन कालूहेड़ा ने कही । आपने आगे बताया मैं छोटे से गांव का गरीब परिवार का लड़का था और पढ़ाई करने उज्जैन आया था धीरे-धीरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आया और फिर 1 साल तक पूर्णकालिक रहा और हमारे राजनीतिक गुरु माननीय शालिग्राम जी तोमर और बाबा साहब नातु जी के संपर्क में आया और मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद भारतीय जनता पार्टी में भी अनेक पदों पर रहा और आज पार्टी मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दे रही है आज मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य का दिन है । यह चुनाव में नहीं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है । हर एक कार्यकर्ता आज अनिल जैन कालूहेड़ा है । स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा अनिल जैन साइंस कॉलेज का साथी है हम दोनों एक क्लास में ही थे और अब पास पास की विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक बात है कि अनिल जैन की याददाश्त और दिमाग बहुत अच्छा है वह एक ही बार में हर बात को सीख लेते हैं इसलिए वे उज्जैन उत्तर विधानसभा के लिए बहुत अच्छे विधायक साबित होंगे और मेरे साथी भी रहेंगे । कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने दिया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश तटवाल, बहादुर सिंह बोरमुंडला, सनवर पटेल आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम में कलावती यादव, इकबालसिंह गांधी, ओम जैन, रूप पमनानी, संजय अग्रवाल, व8विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, रामेश्वर दुबे, शिवेंद्र तिवारी, जगदीश पांचाल, अमित श्रीवास्तव, धनञ्जय शर्मा, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, अनिल शिंदे सहित भाजपा के सभी नगर पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें!