उज्जैन: नगर निगम द्वारा संचालित सम्पत्तिकर एवं जलकर वूसली की विशेष मुहिम ‘‘कर शक्ति अभियान’’ अन्तर्गत निगम अधिकारी, कर्मचारी सम्पत्तीकर बकायादारों के घर पहुंच कर सम्पत्तीकर वसूली का कार्य कर रहे है।
नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में कर शक्ति अभियान अन्तर्गत तैनात अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन सम्पत्तिकर बकायादारों से सम्पर्क करते हुए कर वसूली का कार्य कर रहे है। झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत 1,07,001, झोन क्रमांक 02 द्वारा 1,93,126, झोन क्रमांक 03 द्वारा 2,42,989, झोन क्रमांक 04 द्वारा 1,26,365, झोन क्रमांक 05 द्वारा 1,27,245 एवं झोन क्रमांक 06 द्वारा 4,97,108 का बकाया संपत्ति कर जमा कराया गया।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने संपत्ति कर अमले की प्रशंसा करते हुए ज़ोन 6 के वसूली कार्य को उल्लेखनीय रूप से सराहा है। आपने समस्त भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील की है कि वह अपना बकाया संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।