उज्जैन: नगर निगम द्वारा अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे कर शक्ति अभियान अन्तर्गत प्रतिदिन निगम राजस्व अमले द्वारा बकाया सम्पत्तिकर स्वामियों के घर घर जाकर सम्पत्तिकर वसूले जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को झोन क्र. 5 अन्तर्गत बकाया सम्पत्तिकर राशि रूपये 941115/- का चैक प्राप्त किया गया। इसी प्रकार झोन क्र. 4 अन्तर्गत सिकरवार ऑटो मोबाईल फ्रीगंज से बकाया राशि रूपये 44465/-, शंकुतला अग्रवाल फ्रीगंज से बकाया राशि रूपये 65542/- एवं 15245/-, क्षमा सिसोदिया जी से 32000/- तथा असगर अली फ्रीगंज से 34500/- का चैक प्राप्त किया गया।