उज्जैन, चुनावी समर अब शुरू हो चुका है आप सब पार्षदों की जिम्मेदारी है कि नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर आप अब वार्डों में सक्रिय हो जाओ ,इसके लिए आपको आज से ही लगना पड़ेगा तब जाकर हमारी विजय सुनिश्चित होगी,
यह बात भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी माता मंदिर मैं दशहरा मिलन समारोह में पार्षदो एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में महापौर मुकेश टटवाल ने संबोधित करते हुए कहीं, इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने उज्जैन उत्तर प्रत्याशी अनिल जैन कालू हेड़ा का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया,कार्यक्रम में अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री विशाल राजोरिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र भारती, अशोक प्रजापत, मीडिया सह प्रभारी राकेश पंड्या, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी हेमंतवर्मा,एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा सत्यनारायण चौहान दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी रजत मेहता योगेश्वरी राठौर शिवेंद्र तिवारी कैलाश प्रजापत अनिल गुप्ता जितेंद्र कुवाल झोंन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर,संग्राम सिंह भाटिया, शुशील श्रीवास ,विजय सिंह कुशवाहा, एवं पार्षद गण हेमंत गहलोत, दिलीप परमार गजेंद्र हिरवे ,राजेश बाथम अंशु गोपाल अग्रवाल, राखी कड़ेल,श्रीमती आभा कुशवाहा, लीला वर्मा बबीता गोड,अंजली बालकृष्ण पटेल निर्मला करण परमार, दिव्या बलवानी आदि उपस्थित थे ।