अवैध तुड़ाई एवं खुदाई रोकी, एफआईआर दर्ज करवाई गई

उज्जैन: नीलगंगा पेशवाई चौराह के पास नगर निगम के मुखौटे वाले उद्यान को अपनी खरीदी हुई जमीन बताते हुए कतिपय व्यक्ति द्वारा उद्यान की बाउंड्रीवाल तोड कर मिट्टी हटवाने का कार्य किया जा रहा था। जिसे भवन निरीक्षक द्वारा रूकवाया जाकर नीलगंगा थाने में शासकीय संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के क्रम में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
निगम को सूचित किए बिना या अनुमति लिए बिना नीलगंगा पेशवाई चौराह के पास नगर निगम के मुखौटे वाले उद्यान की बाउंड्रीवाल जे.सी.बी. से तोड़ दी गई साथ ही उद्यान की मिट्टी हटाने का कार्य किया जाने लगा। जिस पर निगम उद्यान दरोगा से प्राप्त सूचना पर भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन एवं भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम निगम अमले के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त अवैध कार्य को रूकबाया तथा जे.सी.बी चालक से पूछताछ की गई संबंधित को मौके पर बुलाया गया तो उसने बताया कि कतिपय व्यक्ति ने उसे कहा कि यह मेरा प्लाट है इसकी दिवार तोड़कर मिट्टी साफ करना है। नगर निगम अमले एवं नीलगंगा थाना पुलिस ने जे.सी.बी. जप्त कर थाने में खड़ी की गई। भवन निरीक्षक द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर नीलगंगा थाने में शासकीय संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के क्रम में एफआईआर दर्ज करवाई गई।