उज्जैन । भाजपा उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपना जनसंपर्क मंगलवार को सुबह वार्ड क्रमांक 17 व 5 में किया। इसकी शुरूआत घ्यानेश्वरी माता मंदिर से हुई। इस दौरान जनसंपर्क के मार्ग पर श्री अनिल जैन का विभिन्न संस्था, संगठन एवं परिवारों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी का स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जनसंपर्क के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री जैन जनसंपर्क के दौरान जिस गली-मोहल्ले में पहुंचे, वहां पर क्षेत्र के रहवासियों ने अपार प्रेम और स्नेह बरसाया।
जनसंपर्क वार्ड 17 में घ्यानेश्वरी माता मंदिर से प्रारंभ होकर राज रायल कॉलोनी, ढांचा भवन, छोटी मायापुरी, कृष्ण विहार कॉलोनी होते हुए हिरामिल की चाल पर सम्पन हुआ ।
इसी प्रकार दोप.3 बजे वार्ड क्र. 5 में अनिल जैन कालूहेड़ा का जनसंपर्क दाल मील चौराहे से प्रारंभ हुआ जो इंद्रा नगर, जाली वाला कुवा होते हुए ऋषि वर्मा के निवास पर समापन हुआ । जनसंपर्क के दौरान विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, जगदीश अग्रवाल, राजेंद्र भारती, सोनू गेहलोद, अशोक प्रजापति, ओम जैन, पूर्व महापौर मदनलाल लालावत, मीना जोनवाल, विशाल राजोरिया, दिलीप परमार, मंगीलाल कड़ेल, सत्यनारायण चौहान, जगदीश पांचाल, प्रकाश शर्मा, गिरीश शास्त्री, धनंजय शर्मा, जगदीश पांचाल,अशोक कैथवास, हेमंत वर्मा, अजय तिवारी, जितेंद्र कुमावत आदि उपस्थित थे।