फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार, शराब दुकान पर फेंका था पेट्रोल बम

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ईस्ट), श्री जयंत सिंह राठौर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ. पी. मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में आगजनी की घटना कारित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 02.11.23 को फरियादी अरुण पिता अजय यादव निवासी 13 राज रायल ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट कि गई कि कोयला फाटक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आरोपी विपिन उर्फ भैय्या पिता हरनाम सिंह उम्र 41 साल निवासी सुदामा नगर थाना देवसगेट जिला उज्जैन व उसका एक साथी राहुल के द्वारा शराब की किमत कि बात को लेकर विवाद करने लगे व अश्लिल गाली गलोच करने लगे मना करने विपिन व राहुल ने एक बाटल में ज्वलनशील पदार्थ में आग लगा कर बाटल को दुकान कि ओर फेंका था जिससे दुकान में कार्य करने वाले लोगों को चोट आई थी। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 222/23 धारा 436,324.294.50534 भादवि का पंजिबद्ध किया गया।
आरोपीगण घटना कारित कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश निरंतर की जा रही थी तथा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10000-10000 रु कि ईनाम उद्घोषणा कि गई थी।
थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी विपिन उर्फ भैय्या पिता हरनाम सिंह निवासी सुदामा नगर थाना देवासगेट जिला उज्जैन को हिरा मिल की चाल के पिछे जंगल से गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि सलमान कुरेशी प्रआर 19 सतिया वासनिक प्र. आर. 256 आत्माराम प्र. आर 737 दिनेश चौहान,आर. 1198 विरेन्द्र,आर 1425,अजहर व म. आर. 381 सीमा ठाकूर की मुख्य भूमिका रही।