उज्जैन जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संबंध में किया गया पैदल फ्लैग मार्च

उज्जैन, प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा वल्नरेबल क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन फ्लैग मार्च हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंत राठौर की उपस्थिति में आज दिनांक 08.11.2023 को विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज, थाना प्रभारी जीवाजीगंज तथा तीन अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां (लगभग 200 सैनिक) का सशस्त्र बल लेकर फ्लैग मार्च निकास चौराहा,खजूर वाली मस्जिद ,केडी गेट ,हम्मालवाड़ी हेलावाड़ी, कमरी मार्ग, गोपाल मंदिर होते हुए बेगम बाग में समाप्त किया गया।