उज्जैन । नापतौल विभाग के निरीक्षक श्री संजय पाटनकर द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार नापतौल विभाग द्वारा उज्जैन शहर में दीपावली पर जांच अभियान चलाया गया। इसमें हार्डवेयर, सराफा, किराना, मिठाई एवं नमकीन आदि व्यापारिक संस्थानों की जांच की गई।
नापतौल विभाग द्वारा उक्त व्यापारिक संस्थानों पर नापतौल उपकरणों का सत्यापन एवं मुद्रांकन न पाये जाने, पैकेज में रखी वस्तुओं पर आवश्यक घोषणाएं न पाये जाने, मिठाई को डब्बे सहित तौलकर कम मात्रा में प्रदान किये जाने पर एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदर्शित नहीं होने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 एवं 2011 का उल्लंघन होने पर कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।