संभाग आयुक्त ने पिंक बूथ में सबसे पहले प्रातः 7 बजे किया मतदान

उज्जैन, उज्जैन संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल ने पिंक मतदान केंद्र मतदान केंद्र क्रमांक 204 में प्रातः 7:00 बजे सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया । संयुक्त संचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग परिसर में स्थित पिंक मतदान केंद्र क्रमांक 204 में मतदान केंद्र का संचालन महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है । संभाग आयुक्त ने मतदान से पहले महिला कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि मतदान केंद्र को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है आप सब बहुत ही बेहतर कार्य करके दिखाएं । पीठासीन अधिकारी डॉक्टर फरहीन सैयद ने कहा कि मतदान केंद्र में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी अपना काम पूरी एनर्जी के साथ करेगी । पीठासीन अधिकारी 1 अश्वनी पोरवाल , पीठासीन अधिकारी 2 मनोरमा टटवाल एवं पीठासीन अधिकारी 3 योगिता भटनागर ने मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई । मतदान के पश्चात संभाग आयुक्त ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की ।