उज्जैन । जिले की सभी विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को, मतदान दल कर्मियों, सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियों, आम जनता एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्वाचन कार्य में अधिकारी-कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की सराहना की और कहा कि जिले के सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से सभी मतदान केन्द्रों में शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर ने कवरेज में रचनात्मक सहयोग देने के लिये जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है।