उज्जैन, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा धारा 144 के अंतर्गत हरिहर मिलन के अवसर पर महाकाल सवारी मार्ग से गोपाल मंदिर तक आतिशबाजी व हिंगोट फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा महाकाल सवारी मार्ग से गोपाल मंदिर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को आकस्मिक रूप से चैकिंग कर प्रतिबंधित हिंगोट व अन्य विस्फोटक फटाके को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत रूप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में थाना महाकाल पुलिस ने दिनांक -23.11.2023 को मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया की सोमेश्वर मंदिर की गली के पास आम सड़क पर आतिशबाजी व हिंगोट फोड़ रहे थे जिससे आने-जाने वाले लोगो की जान माल का खतरा उत्पन्न हो रहा था जिस पर से हमराही की मदद से घेराबंदी कर विस्फोटक फटाके व हिंगोट फोड़ कर आतिशबाजी करते सात आरोपियों को मय प्रतिबंधित हिंगोट व विस्फोटक फटाके जप्त आरोपियों के विरुद्ध थाना महाकाल पर *अपराध क्रमांक 621/23 धारा 188 भादवि* के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
▪️जप्त माल मश्रुका -13 नग हिंगोट, 8 नग रॉकेट, 20 नग सुतली बम, 10 नग गंगा जमुना बम कुल कीमती 1,000/-रु (एक हजार रुपए) ।
▪️सराहनीय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. मिश्रा, निरी. अजय कुमार वर्मा, उनि. वीरेंद्र बंदेवार, सउनि. चन्द्रभान सिंह, आर. प्रकाश, आर. रवींद्र, आर.अनिल की विशेष भूमिका रही।