उज्जैन । पिछले चौबीस घंटे के दौरान 27 नवम्बर की प्रात: तक जिले में औसत 28.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान जिले की बड़नगर तहसील में सर्वाधिक 52 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार चौबीस घंटे में 27 नवम्बर की प्रात: तक नागदा तहसील में 50 मिमी, खाचरौद में 43, महिदपुर में 34, झारड़ा में 31, तराना में 18.3, घट्टिया में 14, माकड़ोन में 9 एवं उज्जैन तहसील में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।