उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 3 दिसम्बर को मतगणना की कार्यवाही इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। इसके तहत माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण आज मंगलवार 28 नवम्बर को देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक-7 से 13 में दोपहर एक बजे से आयोजित किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने जिन गणना प्रेक्षकों, गणना सहायकों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने-अपने सम्बन्धित कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दें कि आज मंगलवार 28 नवम्बर को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भिजवाना सुनिश्चित करें।
आदेश के तहत गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एवं गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक (पोस्टल बैलेट) का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2 बजे तक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2 बजे तक होगा। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने प्रशिक्षण लेने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल पर अपने-अपने पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।