जिले में कक्षा 8 वीं तक स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तित किया गया

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश अनुसार उज्जैन जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई/ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यालयों हेतु समय में परिवर्तन करते हुए शाला संचालन का समय प्रातः 9:00 बजे के पूर्व एवं शाम 4:00 बजे के पश्चात नहीं रखा जाएगा, अर्थात विद्यालयों का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे के मध्य ही होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा द्वारा दी गई।