उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पूर्व से ही नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री आरएस मण्डलोई को काउंटिंग मैनेजमेंट का नोडल अधिकारी बनाया जाकर मतगणना से सम्बन्धित कार्यों को सम्पादित किये जाने का दायित्व सौंपा था। मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार 29 नवम्बर की शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक की सूचना दी थी। इसके उपरांत भी श्री मण्डलोई बैठक में अनुपस्थित रहे और उनके द्वारा मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में सौंपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में नहीं किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम एवं मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन होकर निर्देशों की अवहेलना, कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण श्री मण्डलोई को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर स्पष्टीकरण तत्काल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।