उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, काल भैरव मंदिर क्षैत्र का निरीक्षण करते हुए पार्किंग एवं सफाई संबंधी साफई व्यवस्थाएं देखी। अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी श्री दिनेश पिता कैलाश का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त द्वारा काल भैरव मंदिर क्षैत्र स्थित पार्किंग का निरीक्षण करने पर पार्किंग व्यवस्था अव्यवस्थित पाए जाने एवं मंदिर क्षैत्र में बेतरतीब ढंग से ठेले एवं गुमटियां लगी हुई पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की । आपने पार्किंग पर कार्यरत कर्मचारी श्री दिनेश पिता कैलाश को यहां से हटाते हुए उसका 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आपने पार्किंग और सफाई संबंधी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया।
सांदीपनि आश्रम एवं मंगलनाथ मंदिर क्षैत्र के निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि खाक चौक से लेकर मंगलनाथ तक होटल एवं रेस्टोरेंट वालों के द्वारा अपनी दुकानों के बाहर कचरा फैकते हुए गंदगी कर रखी है, इस पर निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि दुकानदारों को समझाईश दी जाए की अपनी दुकानों का कचरा डस्टबिन में ही रखे साथ ही अपनी दुकान के बाहर 100 मीटर की परिधि में साफ सफाई व्यवस्था भी स्वयं द्वारा की जाए। यदि समझाईश के बाद भी कचरा बाहर फैला हुआ दिखे तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाए। चाय की गुमटी एवं ठेले वालों के सम्बंध में निर्देशित किया कि वे डिस्पोजल का उपयोग न करें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मोहित मिश्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान उपस्थित थे।