धर्म नगरी उज्जैन में आयोजित होगा पंचदिवसीय मां बगुलामुखी यज्ञ एवम धर्म महोत्सव

उज्जैन, यति यतेंद्रानंद जी महाराज ने प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की दिनांक 9 दिसंबर से 13 दिसम्बर 2013 तक गेहलोत मेवाड़ा समाज धर्मशाला, हरिहर धाम आश्रम के पास नरसिंह घाट रोड़ उज्जैन पर पंचदिवसीय मां बगुलामुखी यज्ञ एवम धर्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज(श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा पीठाधीश्वर डासना देवी मंदिर) रहेंगे!
यह महायज्ञ मां जगदम्बा व महादेव की अखण्ड भक्ति की प्राप्ति, सद्बुद्धि की प्राप्ति, सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म के मानने वालों के घर परिवार सहित उनके अस्तित्व की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश, सनातन वैदिक राष्ट्र निर्माण तथा श्रद्धालु, भक्तजनों की समस्त मनोकामना की पूर्ति हेतु किया जा रहा है , जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता सादर आमंत्रित हैं
जिसका विवरण इस प्रकार है:
मां बगुलामुखी यज्ञ दिनांक 9 दिसंबर से 13 दिसम्बर तक (समय प्रातः 9 से 11 एवम सायं 7 से 8 बजे तक)

धर्मसंवाद: दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रतिदिन

पूर्णाहुति: दिनांक 13 दिसम्बर 2023(समय प्रातः 10.30 बजे)

स्थान: गेहलोत मेवाड़ा समाज धर्मशाला, हरिहर धाम आश्रम के पास नरसिंह घाट रोड़ उज्जैन