सम्पत्तिकर से 3 करोड़ एवं जलकर से 54 लाख से अधिक की वसूली हुई

उज्जैन,निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार समस्त झोन कार्यालय अर्न्तगत सम्पत्तिकर के बड़े बकाया दारों को कॉलिंग करते हुए कर जमा करने हेतु आमंत्रित किया गया इसका परिणाम यह रहा कि बड़े संख्या में करदाताओं ने झोन कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बकाया सम्पत्तिकर जमा किया एवं दी गई विशेष छुट का लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार को नगर पालिक निगम द्वारा समस्त 06 झोन कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत अंतर्गत बड़ी संख्या में सम्पत्तिकर एवं जलकर दाताओं ने दी गई विशेष छूट का लाभ प्राप्त करते हुए कर जमा किया गया। प्राप्त कर राशि का अंतिम आंकड़ा अभी प्राप्त होना शेष है। अब तक सम्पत्तिकर से लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक एवं जल कर से 54,75,787 रुपए की वसूली की गई है।