उज्जैन । सीएमएचओ डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार को विश्व एड्स पखवाड़े के अंतर्गत जिलास्तरीय जन-जागरूकता हेतु शासन के निर्देशानुसार टॉवर चौक से मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के सिंह, जिला टी.बी.नियंत्रण अधिकारी डॉ.रेणुका डामोर, सिविल हॉस्पिटल माधव नगर प्रभारी डॉ.एच.पी सोनानिया एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना है। सभी गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों की एचआईवी जांच अवश्य करवाना चाहिए, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को छूने से, उनके साथ रहने से, साथ ही खाना खाने से, मच्छर काटने, छींकने व साथ रहने से संक्रमण नहीं फैलता है। इसलिए एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनके साथ भेदभाव नहीं हो।