उज्जैन, उज्जैन शहर में सम्पत्ती संबंधी अपराध जैसे चोरी,लूट,डकैती,डकैती की योजना में आरोपियों की धड़पकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु समय समय पर वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी नागदा एवं टीम द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीगण से धारदार हथियार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14.12.23 को थाना नागदा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की डेलनपुर रोड़ रेल्वे की निर्माणाधीन पुलिया के पास रोड के बाएं तरफ कुछ लोग हथियार लेकर बैठे है व डकैती डालने की योजना बना रहे है।
उक्त सूचना पर से थाना नागदा पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान डेलनपुर रोड़ रेल्वे की निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंचे जहां से पांच आरोपीगण को मय अवैध हथियारो के साथ अभिरक्षा में लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपीगण द्वारा आस-पास के ईलाको में डकैती डालने की योजना बनाना बताया। जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना नागदा पर अपराध क्र. 724/2023 धारा- 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
▪️जप्त मश्रुका –
01 लोहे की धारदार तलवार, 02 धारदार चाकु, 01 लोहे का पाईप ,01लकड़ी बरामद।
▪️सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नागदा श्री नलिन बुधौलिया, उनि कुसुम सुमन, उनि सावन मुवैल, प्र.आर रितेश बोरिया, प्र.आर जितेंद्र चौहान, प्र.आर यशपाल सिंह सिसौदिया, प्र.आर सियाराम धनावत, आर. विजय मीणा, आर. संजय सिंह सिसौदिया ,आर. सुखदेव सोलंकी, आर. नटवर सिंह, आर. मदन पग्गी की मुख्य भूमिका रही।