04 माह से फरार प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को थाना बिरलाग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने एवं स्थाई/गिरफ्तारी/फरारी वारंटियों की धड़पकड़ हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 10.08.23 को नाग महाराज मंदिर के सामने गुटखा लाने से मना करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा शंकरलाल पिता चूरुलाल पवार को गाली गलौच कर दोनों पैर की पिंडली के पास चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिस पर से अप.क्र. 259/2023 धारा 324,294,506 भादवि ईजाफा धारा 326 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था ।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक(अनुभाग नागदा) श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. पिंकी आकाश के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रवाना होकर डोडर से प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी धर्मेंद्र पिता भेरूलाल लूगरिया निवासी आजादपुरा को गिरफ्तार किया व आज दिनांक 16.12.2023 को माननीय न्यायालय नागदा में पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव निरीक्षक पिंकी आकाश, उनि योगिता उपाध्याय, प्र.आर.325 कालू राम, आर. 1482 अर्जुन सोलंकी, आर. 1701 जितेंद्र सेंगर नगर रक्षक कन्हैया धुरिया की मुख्य भूमिका रही।