उज्जैन, म.प्र. शासन के लोक कल्याणकारी योजनाओं से जन साधारण को अवगत कराने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभांरभ मा.श्री नरन्द्रे मोदी जी प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति तथा मा. डॉ. मोहन यादव जी मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत म.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा 55 स्व-सहायता समूहों को राशि 210 लाख, एचडीएफसी बैंक द्वारा 25 स्व-सहायत समूहों को राशि 100 लाख ऋण वितरण किया गया।