उज्जैन, थाना बड़नगर पुलिस टीम ने दिनांक 19.12.2023 को बड़नगर मे बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के साथ हुई लेपटॉप लूट की करने वाले एक आरोपी व एक बाल अपचारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 19.12.2023 को थाना बड़नगर में नकली पान के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी राजेश राठौर निवासी बड़नगर जो कि अपनी मोटरसाइकिल से दुकान पर खोप दरवाजा जा रहे थे के साथ मोटरसाइकिल पर आकर वैक्सीन कर भाग गए थे जिस पर से थाना बड़नगर पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम गठित कर घटना को पतारसी में लाने हेतु स्थानीय बदमाशो की जानकारी तथा सभी रास्तो एवम् घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी फुटेज प्राप्त किए गए। जिनकी जाँच से ज्ञात हुआ कि प्रकरण में उक्त घटना को अंजाम देने में थाना बड़नगर क्षेत्र के खोप दरवाजा के पास रहने वाले दो लड़कों का हाथ है, जिन्हें तत्परता पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व लूट गया लैपटॉप बरामद किया गया है। घटना में शामिल आरोपी में से एक आरोपी नाबालिक होकर दूसरा आरोपी विनीत नाथ निवासी खोप दरवाजा है।
▪️जप्त मश्रुका
एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप, एक मोटरसाईकिल बजाज पल्सर 160 सीसी आरोपीगण से किया जप्त।
▪️उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री मनीष दुबे, उनि. राकेश चौहान, सहायक उप निरीक्षक भूरिया मोहरे, आरक्षक रूपेश पर्ले, आरक्षक अजय चौहान का विशेष योगदान रहा है।