उज्जैन । गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत उज्जैन उत्तर के वार्ड क्रमांक 8 और 15 में कार्यक्रम आयोजित किए गए । उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जनहितैषी योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री जगदीश पांचाल, श्री गब्बर भाटी और श्री जितेंद्र कुमावत मौजूद थे।