उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह राजस्व वसूली को लेकर बहुत चिंतित हैं। पीएचई की बैठक में सन्तोषाजनक वसूली नहीं होने से आपने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा उपयंत्री श्री हरिनारायण एरवार का 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पीएचई के विभिन्न अधिकारियों को वसूली का जो लक्ष्य दिया गया है उस अनुसार वसूली सुनिश्चित करें।
अवैध कनेक्शनों को वैध किये जाने की कार्यवाही को गति दे और कम से कम डेढ़ करोड़ की राशि अगले 15 दिन में नवीन कनेक्शनों से प्राप्त करें।
सिंहस्थ महापर्व के दृष्टिगत जल प्रदाय और सीवरेज सम्बंधी विशेष योजना तैयार करें। पिछले सिंहस्थ में जो योजना क्रियान्वित की गई थी उसे समक्ष में रख कर आगामी आवश्यकता का आंकलन कर व्यवस्थित योजना तैयार करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात सहित अन्य यंत्रीगण उपस्थित रहे।