उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी त्योहारों/नव वर्ष-2024 को हर्षोल्लास/शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्र वातावरण से संपन्न कराए जाने के संबंध में मंदिर दर्शन व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं/वॉलेंटियर्स/मंदिर सुरक्षा गार्डों को भीड़ नियंत्रण एवं सुगम दर्शन व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ़िंग हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओम प्रकाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना महाकाल/महाकाल मंदिर चौकी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में लगे समस्त कार्यकर्ताओं/वॉलेंटियर्स/मंदिर सुरक्षा गार्डों के अधि0/कर्म0, को दर्शन व्यवस्था में प्रत्येक विषय बिंदु *(मंदिर की आंतरिक व्यवस्था/ वाह्य व्यवस्था/पार्किंग/इमरजेंसी मार्ग/वीवीआईपी दर्शन व्यवस्था आदि)* पर वन टू वन समझाइश दी गई-
• श्रद्धालुओं से संयमित एवम् अच्छा व्यवहार करेंगे और पूछने पर सही जानकारी देवें।
• पुलिस/प्रशासन के साथ अच्छा समन्वय बनाकर रखें।
• दर्शनार्थियों की लाइन निरंतर चलायमान रखें एवं भीड़ को विपरीत दिशा में नहीं चलने दे ।
• अगर क़ानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति बनती है तो तुरंत पुलिस को अवगत करावें।
• साफ़ सुथरी वर्दी एवं अपनी नेम प्लेट के साथ साधारण करें ।
• महिला दर्शनार्थियों को महिला सुरक्षा गॉर्ड ही कतारबद्ध में चलाएँगे ।
•ड्यूटी में लगे मंदिर सुरक्षा गार्डों के अधिकारी/कर्मचारी समय से पहुचे, जब तक कि बदली का बल उपस्थित नही आ जाता है तब तक किसी भी परिस्थिति में प्वाइंट नही छोड़ेंगे ।
• सुनिश्चित करे कि दर्शन व्यवस्था में प्रेशर प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग लगाई गई हो ।
• श्रद्धालु अपने परिवार जनों से बिछड़ जाता है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल को देवें ।
🙏 *आम जनता से अपील* 🙏
*उज्जैन पुलिस सामान्य श्रद्धालुगण से अपील करती है कि उज्जैन पुलिस व प्रशासन /नगर निगम द्वारा मंदिर दर्शन सुगम तरीके से हो सके उस हेतु व्यवस्था तैयार की गई है अतः नियमानुसार ही दर्शन का लाभ प्राप्त कर उज्जैन पुलिस /प्रशासन का सहयोग करे, उज्जैन पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है!*