उज्जैन: शनिवार को महापौर कार्यालय में 37 वर्षीय श्री हर्षद परमार निवासी नीलगंगा यंत्र महल मार्ग जो की 80 प्रतिशत दिव्यांग है जिनके ना तो दोनों हाथ है और ना ही एक पेर फिर भी उनमें इतनी खूबियां एवं उपलब्धियां हैं यह देखकर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कार्यालय में आए श्री हर्षद परमार की प्रशंसा की और पूछा कि क्या वह नगर निगम में नौकरी करना चाहते हैं तो हर्षद परमार द्वारा स्वीकृति दी और कहा कि मैं 12वीं कक्षा के साथ-साथ कॉलेज में बीकॉम भी पास हूं 12वीं में 60 प्रतिशत एवं बीकॉम में 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण की गई है साथ ही हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी लिख एवं पढ़ लेता हूं, श्री हर्षद परमार महापौर कार्यालय में अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन दिया गया था उन्हें धार्मिक यात्रा पर जाना है। महापौर द्वारा उनका विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाया गया साथ ही कार्यालय में मिलते हुए उनसे चर्चा भी की गई।