उज्जैन । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 108 वे एपिसोड पर आज विक्रम विश्वविद्यालय में परिसंवाद आयोजित किया गया । इस परिसंवाद में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित विधायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
जानकारी देते हुए भाजपा सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रति माह के अंतिम रविवार को देश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लोगों से मन की बात करते हैं इस एपिसोड का आज 108 वा एपिसोड था इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा प्रदेश के कार्यालय मंत्री एवं बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य राघवेंद्र शर्मा, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, कुलपति अखिलेश, सभापति कलावती यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि मोदी जी मन की बात कार्यक्रम धरातल पर जनता तक यह बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. म न की बात कार्यक्रम के प्रदेश के प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से मतदान केंद्र तक पहुंचे हैं और पार्टी के हर कार्यकर्ता ने उनका कार्यक्रम सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है इसलिए सभी को दोनों प्रकार के स्वास्थ्य के लिए हमेशा व्यायाम करते रहना चाहिए शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मैंने पहले भी सभी को फिट इंडिया कार्यक्रम दिया था जिसमें कई लोगों ने अपने व्यायाम करते हुए तस्वीर भी मुझे भेजी थी अब आज मैं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने की भी बात कर रहा हूं । इस एपीसोड में प्रधानमंत्री के साथ-साथ क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अभिनेता अक्षय कुमार, सद्गुरु जग्गी वासुदेव , शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद सहित देश के विभिन्न प्रसिद्ध लोगों ने भी उद्गार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बाल आयोग के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम से देश में जागरण हुआ है और लोकल से वोकल का संदेश भी आम जनता तक पहुंचा है देश में जागरण किया है कार्यक्रम में भाजपा नेता रूप पमनानी, किशोर खंडेलवाल,अमित श्रीवास्तव, राकेश पंड्या, विनीता शर्मा भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन धनंजय शर्मा ने किया । कार्यक्रम में जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाहा, कल्याण शिवहरे, सुहास वैद्य सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे!