शिप्रा आरती की तर्ज पर हुई संत श्री बालीनाथ जी महाराज की महाआरती

उज्जैन। बैरवा दिवस के उपलक्ष्य एवं नववर्ष के स्वागत में बैरवा युवा ब्रिगेड व समस्त बैरवा समाज द्वारा श्रीश्री 1008 महर्षि संत श्री बालीनाथ जी महाराज की भव्य आरती का आयोजन किया गया। तीन बत्ती चौराहा स्थित संतश्री बालीनाथ जी की प्रतिमा के सम्मुख शिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती की गई। महाआरती के आयोजन में समाज के वरिष्ठजन, नगर के गणमान्य जन, माता-बहन व युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। साथ ही सभी समाजजनों ने एक दूसरे को बैरवा दिवस व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।