सेना भर्ती हेतु एथलेटिक ट्रेक निःशुल्क

उज्जैन । जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि देश की सेवा हेतु सेना भर्ती आगामी दिनों में इन्दौर में सिंथेटिक ट्रेक पर होना प्रस्तावित हैं। इस हेतु खेल विभाग द्वारा युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हे प्रोत्साहित करने के लिये नानाखेड़ा में निर्मित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक 4 जनवरी को एक दिवस के लिये प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा। अतः कोई भी युवा उक्त ट्रेक पर अनुभव हेतु प्रेक्टिस कर सकता है।