महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत रंगोली, मेहंदी प्रतियोगीता आयोजित

उज्जैन: कार्तिक मेला महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगीता आयेाजित की गई जिसमे महिला प्रतिभागीयों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी बनाई गई। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा उक्त प्रतियोगीताओं का अवलोकन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन विजेताओं की घोषणा की। राम मंदिर पर आधारित रंगोली एवं मेहंदी आकर्षण का केन्द्र रही।
रंगोली प्रतियोगीता में प्रथम श्रीमती रेखा मोदी, द्वितीय सुश्री महक शाह, तृतीय सुश्री गुनगुन सेन एवं प्रोत्साहन छवी पोरवाल एवं मेहंदी प्रतियोगीता में प्रथम सुश्री स्नेहा आंजना, द्वितीय सुश्री रोमा सोलंकी, तृतीय सुश्री लक्ष्मी पंवार एवं प्रोत्साहन सुश्री नंदनी अग्रवाल रही।
इस अवसर पर समिति संयोजक श्रीमती नीलम राजा कालरा, सहसंयोजक श्रीमती बबीता गौड, श्रीमती आभा कुशवाह, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
आज कार्तिक मेले में
कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर आज 03.01.2024 बुधवार को महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत सांस्कृतिक वेशभूषा एवं कबाड़ से जुगाड प्रदर्शनी, दोपहर 03 बजे संभाग केसरी कुश्ती का शुभारंभ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत टेक बहादुर खालसा गत्का ग्रुप द्वारा गत्का प्रदर्शन, स्नेहा गेहलोत द्वारा लोक गीत की प्रस्तुती एवं रात्री 09 बजे से स्थानीय मुशायरा आयोजित होगा।