उज्जैन: 07 जनवरी को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक के निर्माण कार्यो ‘‘प्रसादम’’ और अवन्तिका हाट बाजार का लोकार्पण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण के साथ एक बैठक ली जाकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि लोकार्पण कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री जी के अनुरूप गरिमापूर्ण होना चाहिए। लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मीलित होने वाले नागरिकों की क्षमता अनुसार शामियाना, बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग इत्यादि समुचित व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय होगा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ्य फूड स्ट्रीट (प्रसादम) तथा अवंतिका हाट बाजार का लोकार्पण महाकाल लोक के पार्किंग स्थल क्षैत्र में किया जाना है। ईट राईट इण्डिया योजना के तहत लोगों के लिए सुरक्षित, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां पर स्वच्छ भोजन, नाश्ता, पानी इत्यादि उपलब्ध कराए जाने के लिए दुकानों का निर्माण किया गया है। महाकाल दर्शन हेतु पधारने वाले श्रृद्धालुओं को यहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी उन्हें भोजन, नाश्ते इत्यादी के लिए महाकाल लोक से बाहर नही जाना पड़ेगा। इसी के साथ अवंतिका हाटा बाजार में सुमुचित व्यवस्थाएं किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।
आयोजन स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के साथ 07 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम हेतु आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मंच, शामियाना, बैठक व्यवस्था इत्यादी आवश्यक समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने एवं कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त श्री आशीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीणा, महाकाल मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।