उज्जैन । सनातन धर्म के महान दूत विश्व नायक युग दृष्टा युवाओं के प्रेरणा स्तंभ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवम राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले युवा संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामभक्ति मय प्रस्तुतियां होगी जिसको लेकर पूर्व में ऑडिशन बुधवार दिनांक 10 जनवरी को शाम 4 बजे सिटी ऑफिस स्पीक मालवा 94 दशहरा मैदान पर रखा गया है । जो भी कलाकार प्रस्तुति देना चाहते है वो नियत समय पर अपनी प्रस्तुति का ऑडिशन दिखा सकते है ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2024 को टॉवर चौक फ्रीगंज पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में निरंतर 14 वे वर्ष युवा संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रामभक्ति मय प्रस्तुति कलाकार दे सकते है जिसका ऑडिशन जनवरी को बुधवार दिनांक 10 जनवरी को शाम 4 बजे सिटी ऑफिस स्पीक मालवा 94 दशहरा मैदान पर रखा गया है । मंत्र श्लोक पाठ , डांस , गीत जो रामभक्ति मय हो उसकी प्रस्तुति दे सकते है । ऑडिशन महेंद्र सिंह लोधी , रवि भूषण श्रीवास्तव ,श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव , श्रीमती पल्लवी भटनागर ,श्रीमती रजनी नरवरिया ,श्रीमती रेखा भार्गव ,श्रीमती नंदनी जोशी ,श्रीमती अलका शर्मा , श्रीमती हर्षा शर्मा ,रेखा सिलावट
,चंचल श्रीवास्तव, अंजू सुराना लेंगे ।
रामभक्ति मय होगा कार्यक्रम ……
अयोध्या में 500 साल से लंबित भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर भी उत्साह जनता में है चूंकि स्वामी विवेकानन्द एक अध्यात्मिक संत होकर सनातन धर्म के पूर जोर प्रचारक भी थे इसलिए उनकी जयंती पर राम मंदिर निर्माण का भी उत्सव मनाया जाएगा । युवा संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा कलाकारों द्वारा राम भक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी । साथ ही शहरवासियों के लिए दूध जलेबी का वितरण भी रखा जाएगा । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मान पत्र वरिष्ठ चित्रकार स्वर्गीय श्री ओपी भटनागर की स्मृति में प्रदान किए जाएंगे। 5100 दीपकों की रोशनी से सजेगा टॉवर। वरिष्ठ चित्रकार स्वर्गीय श्री ओपी भटनागर की स्मृति में राजकुमार भटनागर एवम शशिराज भटनागर की ओर से अतिथियों एवम कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा ।