चक्रतीर्थ पर बनेगा 77 लाख की लागत से डोम स्ट्रक्चर

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशा अनुसार जन उपयोगी सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए चक्रतीर्थ शमशान घाट पर राशि रूपये 77.00 लाख की लागत से डोम स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाना है। इस हेतु महापौर ने महापौर निधि से राशि की अनुशंसा की गई है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि चक्रतीर्थ शमशान घाट पर आने वाले नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डोम स्ट्रेक्चर की आवश्यकता है। इस हेतु डोम स्ट्रक्चर निर्माण कराये जाने की मंशा है। इस संबंध में निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए वित्तीय बजट वर्ष 2023-24 महापौर निधि में से राशि रु. 77,00,000/- के व्यय भारण की अनुशंसा की गई है।