उज्जैन, दिनांक 12.01.24 को मजरूह दिनेश विश्वकर्मा निवासी नागदा उन्हेल रोड भैरवगढ़ ने रिपोर्ट पर से थाना भैरवगढ़ पर अपराध क्रमांक 15/12.01.24 धारा 294,323,506,336,427,147 भादवि का आरोपीगण सरदार पटेल, मनीष भाटी, इकरार पटेल,पवन और अन्य अज्ञात 8–10 लोगो के विरुद्ध कायम किया गया जिसमें आरोपीगणो द्वारा गाड़ी हटाने के विवाद पर से फरियादी एवम् उसके परिवार के सदस्यों के साथ एक मत होकर गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की गई जिसमे घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भेरूगढ़ मय बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे मौके की कार्यवाही व सूक्ष्मता से घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जावेगी।