उज्जैन, दिनांक 30.11.2024 को फरियादी प्रवीण निवासी सी- 56 ऋषि नगर थाना माधवनगर ने रिपोर्ट किया की दिनांक 27.11.2023 को मेरी बोलोरो पिकअप गाड़ी पर ड्रायवर सन्जू विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम अमरावद कलां बाडी तह. बरेली, जिला रायसेन को ड्रायवरी हेतु रखा था। कल दिनांक 29.11.2023 को शाम करीब 07.00 बजे काम से वापस बोलोरो गाडी लेकर ड्रायवर सन्जू विश्वकर्मा फैक्ट्री में आ गया था । फिर आज दिनांक 30.11.2023 को सुबह करीब 05.30 बजे चौकीदार लखन सिंह ने मुझे फोन पर बताया कि आपकी फैक्ट्री के दरवाजे खुले हुये हैं। इस पर मैं फैक्ट्री में गया तो देखा कि मेरी फैक्ट्री में बोलोरो पिकअप गाड़ी नहीं थी,उक्त रिपोर्ट पर थाना नागझिरी पर अप.क्र. 346/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की गंभीरता को समझते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर माल मश्रुका बरामद करने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (वेस्ट) श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) श्रीमति दिपिका शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फूटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया महिन्द्रा बोलेरो कैंपर वाहन क्र. MP 13 GA 9945 में सफलता प्राप्त कि गई।
▪️तरीका वारदात – आरोपी ड्रायवरी करने का कहकर किसी भी व्यक्ति के यहां ड्राइवरी करता है। बाद में आरोपी मौका मिलते ही वहां से वाहन को चोरी कर भाग जाता है।
▪️आरोपी संजय उर्फ संजु के खिलाफ पूर्व में थाना इटखेड़ी जिला भोपाल में अप.क्र. 459/2023 धारा 294,323,506 भादवि इजाफा धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध है। जिस प्रकरण में आरोपी संजू उर्फ संजय घटना दिनांक से फरार चल रहा है। जिस पर देहात भोपाल पुलिस के द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित है, तथा थाना मिसरोद जिला भोपाल में अप.क्र. 199/2017 धारा 379,411 भादवि के मामले पंजीबद्ध है।
▪️जप्त मश्रुका- महिन्द्रा बोलेरो कैंपर वाहन क्र. MP 13 GA 9945 किमती करीबन 10 लाख रू।
▪️उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत, उनि जी.एस. मण्डलोई, उनि प्रतीक यादव, सउनि रोहित पारस, प्रआर, प्रेम सबरवाल, आर. मनिष यादव आर. रोहित मिश्रा, सैनिक लखन का मुख्य योगदान रहा ।