उज्‍जैन-संतहिरदाराम नगर के मध्‍य तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

उज्जैन, उज्‍जैन में यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा उसे समायोजित करने के लिए उज्‍जैन से संतहिरदाराम नगर के मध्‍य तीन जोड़ी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1. 09301/09302 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल- गाड़ी संख्‍या 09301 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर स्‍पेशल 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को उज्‍जैन से 08.15 बजे चलकर 13.30 बजे संतहिरदाराम नगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09302 संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को संतहिरदाराम नगर से 13.45 बजे चलकर 17.45 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।
2. 09303/09304 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल- गाड़ी संख्‍या 09303 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर स्‍पेशल 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को उज्‍जैन से 13.20 बजे चलकर 18.00 बजे संतहिरदाराम नगर स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09304 संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को संतहिरदाराम नगर से 18.15 बजे चलकर 22.20 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।
3. 09305/09306 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09305 उज्‍जैन संतहिरदाराम नगर स्‍पेशल 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को उज्‍जैन से 20.10 बजे चलकर
23.55 बजे संतहिरदाराम नगर स्‍टेशन पहुँचेगी। गाड़ी संख्‍या 09306 संतहिरदाराम नगर उज्‍जैन स्‍पेशल 15 एवं 16 दिसम्‍बर, 2024 को संतहिरदाराम नगर से 00.20 बजे चलकर 04.05 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।

उपरोक्‍त तीनों ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मक्‍सी, शुजालपुर, सीहोर एवं बकानिया भौरी स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।