अब तक चार लाख लड्डू बनाकर तैयार, भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे मुख्यमंत्री

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे । यहां उन्होंने लड्डू इकाई में बैठकर लड्डू बनाए और पैकिंग भी की । डॉ यादव ने उपस्थित कारीगरों से चर्चा की ।

अब तक चार लाख लड्डू बनाकर तैयार हो गए हैं । लड्डू बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है।