उज्जैन
। राजस्थान विधानसभा के सदस्य श्री बालकनाथ योगी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान श्री पीरयोगी रामनाथ जी महाराज गादीपति भर्तृहरि गुफा भी पूजन में सम्मिलित हुए।
पूजन पुरोहित नवनीत शर्मा व रूपम शर्मा ने सम्पन्न करवाया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा महन्त श्री बालकनाथ जी का स्वगात व सम्मान किया गया।